पाकिस्तान (Pakistan) में हुई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सियासी हंगामा मच गया है. सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को राशिद अल्वी (Rashid Alvi) का साथ मिला है. दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्जिकल सट्राइक पर हमें विश्वास फौज पर है. जब सरकार कह रही है कि हमारे पास वीडियो है और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वीडियो दिखा दें तो छिपाने की क्या जरूरत है?
surgical strike, pulwama attack, rashid alvi, surgical strike video, rashid alvi questions surgical strike, rashid alvi surgical strike on pakistan, congress question pulwama attack, digvijaya singh on surgical strike, digviajaya singh surgical strike news, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#surgicalstrike #pulwamaattack #rashidalvi