#CharkhiDadri #RoadAccident #WomenDied
चरखी दादरी में नेशनल हाईवे-152 डी पर गुरुवार शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार सवार टोहाना निवासी महिला की मौत हो गई जबकि मृतका के पति और दो बच्चे घायल हो गए। मृतका का पोस्टमार्टम दोपहर को सिविल अस्पताल में कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, टोहाना निवासी सुरेश कुमार अपनी पत्नी दीपा और दो बेटियों ईवांशी और लेवांशी के साथ अपनी कार से राजस्थान जा रहा था।