ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बार फिर तकरार देखने मिली। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले साथ छोड़ा, अब हाथ से हाथ जोड़ने चली है। इस पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भी तीखा पलटवार कर दिया। सिकरवार ने कहा कि- BJP को विकास नहीं, विनाश यात्रा निकालनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ा था, अब जनता उन्हें छोड़ेगी।