दिल्ली-हैदराबाद की स्पाइस जेट की उड़ान में महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी के मामले में आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पाइस जेट सिक्योरिटी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है.
#spicejet #misbehavewithspicejetcrewmember #amarujalanews