#पाकिस्तान
पाकिस्तान PM का वीडियो वायरल:कहा- UAE के प्रेसिडेंट से कर्ज मांगते वक्त शर्म आ रही थी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बता रहे हैं कि पिछले दिनों UAE विजिट के दौरान उन्हें मुल्क के लिए कर्ज मांगते वक्त किस मानसिक तनाव और कश्मकश से जूझना पड़ा।शाहबाज के मुताबिक पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम के तौर पर UAE में मुझे जिन चीजों को सामना करना पड़ा उसका जिक्र जरूरी है। वहां मुझे बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
शाहबाज एक हफ्ते पहले विदेश दौरे पर गए थे। उन्होंने जिनेवा में क्लाइमेट समिट में हिस्सा लिया था। इसके बाद वो सऊदी अरब और फिर UAE गए थे। तीनों ही जगहों पर उन्होंने कर्ज मांगा था। सऊदी ने 2 और UAE ने 1 अरब डॉलर गारंटी डिपॉजिट देने का भरोसा दिलाया था। पाकिस्तान सरकार इसे खर्च नहीं कर सकती।दो दिन पहले UAE से होकर आया हूं। वहां के जो सदर (राष्ट्रपति) हैं, मेरे बड़े भाई मोहम्मद बिन जायद। वो बेइंतहां मोहब्बत से पेश आए। पहले मैंने ये फैसला किया था कि मैं उनसे और कर्ज नहीं मांगूंगा, लेकिन फिर आखिरी वक्त फैसला किया और हिम्मत जुटाई कि उनसे और कर्ज मांगूं। मैंने उनसे कहा- जनाब आप मेरे बड़े भाई हैं। मुझे बड़ी शर्म आ रही है, लेकिन क्या करूं बड़ी मजबूरी है। हमारी इकोनॉमी के बारे में तो आप सब जानते हैं। आप मुझे एक अरब डॉलर और दे दें।