WFI Chief vs Wrestlers| Delhi Highcourt तक पहुंची WFI vs पहलवानों की जंग| WFI Controversy

Amar Ujala 2023-01-23

Views 2

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ने उनके ऊपर आरोप लगाने वाले पहलवानों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को अपनी याचिका में आरोपी बताया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है पहलवानों ने यौन शोषण कानून का दुरुपयोग किया और न्याय व्यवस्था का मजाक बनाया। अगर किसी पहलवान के साथ यौन शोषण हुआ है तो उसे पुलिस स्टेशन में शिकायत करके कोर्ट और कानूनी प्रकिया के जरिए न्याय की मांग करनी चाहिए थी। बता दें कि ये याचिका WFI के चीफ बृजभूषण सिंह के रसोइए ने दाखिल की है।
#amarujalanews #WFIChiefvsWrestlers #wrestlersprotest #delhijantarmantar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS