#DeraSachaSauda #RamRahim #CleaningCampaign
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा की संगत द्वारा सोमवार से प्रदेश भर में महासफाई अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान जिला सिरसा में भी सुबह 10 बजे से सफाई अभियान शुरू किया । यह अभियान शाम चार बजे तक जारी रहेगा। अभियान की शुरुआत डेरामुखी ने जूम एप के माध्यम ऑनलाइन होकर की।