इतिहास के पन्नों पर यूं तो रोजाना कोई न कोई बड़ी घटना दर्ज होती है... लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो युगों—युगों तक के लिए हमारी यादों में कैद हो जाती हैं... 23 जनवरी की ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं... आज से 126 साल पहले उड़ीसा के कटक में भारत के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म हुआ था... 23 जनवरी की एक और घटना की बात करते हैं... आज ही के दिन 1977 में जनता पार्टी का गठन हुआ था... आपातकाल के एक कठिन कालखंड की कोख से जिस नए गैर-कांग्रेसी प्रयोग का जन्म हुआ... उसका नाम था जनता पार्टी...