नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। इसमें 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में सभी 72 लोग मारे जा चुके हैं। इस हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नियंत्रण खोने के बाद विमान जमीन पर गिरकर ब्लास्ट हो जाता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नेपाल विमान हादसे का है।
#nepalplane #pokhara #viralvideo #factcheckers #cnn #socialmedia #hwnews