सोशल मिडिया पर फ़ैल रही अश्लीलता और फेक न्यूज़ को लेकर एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर कर अब दिशा निर्देर्शो भी जारी कर दिए हैं। दिशा निर्देश जारी करने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने वाले हर सिलेब्रिटी या इन्फ़्लूएंसर को ये बताना ज़रूरी होगा कि उन्होंने पैसे लेकर किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स किया है या इसमें उनका कोई निजी हित शामिल है.
#SocialMediaInfluencer #Guidelines #Influencers #Centre #Rules #Fine #ModiGovernment #SocialMedia #Influencer #Products #ConsumerProtectionAct #CCPA #Misleading #Advertisement #HWNews