Gupt Navratri 2023: माघ गुप्त नवरात्रि कब है, जानें शुभ मुहूर्त | Boldsky *Religious

Boldsky 2023-01-21

Views 11

9 days of Navratri are considered most auspicious for worshiping Maa Durga. Navratri is celebrated four times in a year. Gupta Navratri twice and normal Navratri twice. This time Magh's Gupta Navratri will start from 22 January 2023, Sunday and will end on 30 January 2023. Gupta Navratri is celebrated on Pratipada date of Shukla Paksha of Magha month. Nine forms of Maa Durga are worshiped during the nine days of Gupta Navratri worship. It is believed that during these days of Navratri, Goddess Durga fulfills every wish of her devotees and relieves them from all kinds of sorrow and pain. This is the main reason that during this time the devotees of the mother throng the temples of Goddess Durga all over the world. Let's tell what is Gupt Navratri auspicious Yoga Muhurta

मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि के 9 दिन सबसे शुभ माने जाते हैं. नवरात्रि वर्ष में चार बार मनाई जाती है. दो बार गुप्त नवरात्रि और दो बार सामान्य नवरात्रि. इस बार माघ की गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023, रविवार से शुरू होगी और इसका समापन 30 जनवरी 2023 को होगा. गुप्त नवरात्रि माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रखी जाती है. गुप्त नवरात्रि की पूजा के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि के इन दिनों में, देवी दुर्गा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी कर उन्हें हर प्रकार के दुःख और दर्द से निजात दिलाती है. यही मुख्य कारण है कि इस दौरान दुनियाभर में देवी दुर्गा के मंदिरों में, मां के भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है. चलिए बताते हैं गुप्त नवरात्रि शुभ योग मुहूर्त क्या है

#GuptaNavratri2023 #Muhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS