सूरत. शहर के भरत कैंसर अस्पताल में दक्षिण गुजरात की पहली इलेक्टा कंपनी की वर्षा मशीन स्थापित की गई है। स्विटजरलैंड से 22 करोड़ की लागत से मशीन खरीदी गई है और अस्पताल में 4 करोड़ के खर्च से बंकर बनाया गया है। मशीन का लोकार्पण 22 जनवरी को भाईश्री रमेश ओझा के द्वारा किया जाएगा