कोटा. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले छह दिन से चल रहा जेल कार्मिकों को आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। जेल कार्मिकों ने मैस अन्न का बहिष्कार कर रखा था। आंदोलन खत्म होने के बाद जेल अधीक्षक ने जेल कार्मिकोंं को मिठाई खिलाई।