जब भी सच्ची मोहब्बत का जिक्र होता है, हीर-रांझा (Heer- Ranjha) का नाम अनायास ही हमारे जहन में आ जाता है. इश्क में खुद को फना कर देने वाले हीर और रांझा की रूह से खुदा की इस इनायत प्रेम को कोई अलग नहीं कर पाया. तमाम मुश्किलों और दर्द के बावजूद सच्चे प्रेम के पर्याय बन चुके इन प्रेमियों ने कई प्रेमी जोड़ों को इस डगर का रास्ता दिखाया और बताया कि सच्चा प्रेम कोई खेल नहीं, बल्कि एक आग का दरिया है जिसमें डूब कर ही जाना है. इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) हम आपके लिए लाए हैं इन्हींं हीर-रांझा की अमर प्रेम कहानी.