पीलीभीत में खटीमा से घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की जान उस वक्त सांसत में आ गई, जब उन पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना खटीमा-पूरनपुर जंगल मार्ग की है। अचानक झाड़ियों से निकले बाघ को देखकर युवकों के रोंगेट खड़े हो गए। पलभर में ही बाघ ने झपट्टा मार दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए। शोर-शराबा करने पर बाघ जंगल की ओर निकल गया...
#pilibhitnews #tigerattack #tigerattackedbikerider