#HansiSarpanch #Viral #DavenderBabli
हांसी के एक सरपंच का एक वीडियो सामने आया है। सरपंच मंच से कह रहा है कि वह डेढ़ करोड़ रुपए लगाकर सरपंच बना है।वीडियो 15 जनवरी को टोहाना में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ किए गए कार्यक्रम का है। उसने कहा कि उसकी पंचायत के अंदर 3 गांव है।गांव में हरियाणा सरकार का कोई मंत्री नहीं आया।पानी निकासी के लिए जगह नहीं है।40 लाख रुपए की जमीन मोल लेकर दी। ये जो हमें राइट टू रिकॉल का डर दिखा रहे हैं, 2024 में इस सरकार को रिकॉल करेंगे।