#Chandigarh #AnoopGupta #Mayor
बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर लाडी को हराया है। चुनाव में बीजेपी को 15 वोटें मिली। जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर की है। आप के उम्मीदवार को 14 वोटें ही मिली। इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। मेयर की पोस्ट पर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। बीजेपी को उसकी सभी 15 वोट मिली और AAP को 14 वोट पड़ी।