दबंग फौजी का गरीब विधवा जमीन पर जबरन कब्जा भू माफिया का रोल अदा कर रहा है फौजी के नाम पर

LAMBHUAEXPRESS NEWS 2023-01-17

Views 1

दबंग फौजी का गरीब विधवा जमीन पर जबरन कब्जा भू माफिया का रोल अदा कर रहा है फौजी के नाम पर


एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की सरकार भू माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है
मुख्यमंत्री के आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है तो वहीं करछना तहसील क्षेत्र के घुरपुर थाना अंतर्गत कर्मा चौकी क्षेत्र के बरौली गांव के मजरा पंडित का पुरा में दबंगों द्वारा एयरफोर्स के जवान के सहन दरवाजे पर दबंगई और शोरेपुस्ती के बल पर दिवाल खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया गया है जिसकी शिकायत लगातार उप जिलाधिकारी करछना से की गई है लेकिन रास्ता खाली नहीं कराया जा रहा है जबकि बंजर और ग्राम सभा की आबादी की भूमि है और उसी जमीन पर एयरफोर्स के जवान के घर तक जाने के घर तक जाने का रास्ता है लेकिन देश की रक्षा और देश की सेवा करने वाले जवान के घर तक जाने वाले रास्ते पर दबंगों के कब्जे को खाली कराने के बजाय पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा
सफाई दी जा रही है पीड़ित परिवार में विधवा महिला ने बताया कि दबंग की पहुंच उपर तक है जिसके चलते फरियाद नहीं सुनी जा रही है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS