*एनसीसी कैडेट व एनएसएस के बच्चों द्वारा किया गया यातायात जागरूकता रैली का आयोजन*

LAMBHUAEXPRESS NEWS 2023-01-17

Views 24

*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*

*नमस्कार लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर*

*एनसीसी कैडेट व एनएसएस के बच्चों द्वारा किया गया यातायात जागरूकता रैली का आयोजन*

*गोरखपुर* आज दिनांक 16.01.2023 को सेंट जोसेफ कॉलेज से 15वीं महिला बटालियन एनसीसी कैडेट व एनएसएस के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी ऑफिसर स्वाति मिश्रा व एनएसएस शिक्षिका बंदना मैम उपस्थित रही । इस रैली को सेंट जोसेफ कॉलेज से कार्मल तिराहा, पुलिस लाइन गेट, काली मंदिर तिराहा, गणेश चौराहा तक और पुनः वापस सेंट जोसेफ कॉलेज तक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर, यातायात निरीक्षक मनोज राय एवं टीएसआई अजय कुमार सिंह सम्मिलित हुए, जिनके द्वारा बच्चों को ट्रैफिक संचालन की जानकारी दी गई । इस रैली का उद्देश्य यातायात नियमों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करने हेतु किया गया जिससे यातायात व्यवस्था को जन-जन के सहयोग से और सुदृढ़ बनाया जा सके । इस रैली में बच्चों द्वारा पोस्टरों एवं नारों के जरिए जागरूक करने का प्रयास किया गया कि सड़क पर चलते समय वाहन की गति को नियमित रखें, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें, सिग्नल का पालन करें तथा वाहन को रोड पर खड़ा ना करके पार्किंग में ही खड़ा करें । चौराहे तथा मोड़ पर वाहन की गति को कम कर लें और समाज में यातायात नियमों के संबंध में सभी को जागरूक करें जिससे यातायात के दौरान होने वाले दुर्घटना को कम किया जा सके जिससे सुलभ एवं अवरोध रहित यातायात व्यवस्था आमजन को उपलब्ध हो सके ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS