#cmbommai #priyankagandhivadra #karnatakassemblyelection
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज ही चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को हुबली में प्रियंका गांधी वाड्रा के 'ना नायकी' अभियान का मजाक उड़ाया। बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस महासचिव की ऐसी स्थिति हो गई है उन्हें खुद घोषणा करनी पड़ रही है कि वह एक नेता हैं।