उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जोशीमठ संकट (Joshimath Sinking Crisis) को राष्ट्रीय आपदा (National Disaster)घोषित करने की याचिका डाली थी. इस याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने (CJI Justice D Y Chandrachud)की. इस दौरान चीफ जस्टिस ने सबसे पहले जोशीमठ के हालात पर सवाल किया. उत्तराखंड सरकार के वकील (Lawyer)ने जवाब दिया कि इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार (State and Central Government) पूरा प्रयास कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले वकील को आदेश दिया कि इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में सुनवाई चल रही है. ऐसे में नैनीताल हाईकोर्ट में ही अपील दायर की जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही है. ऐसे में ये देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई का औचित्य है या नहीं.
supreme court, nainital high court, joshimath sinking crisis, joshimath sinking case, uttrakhand government, supreme court order in joshimath case, national disaster, CJI justice d y chandrachud, land sinking in joshimath, joshimath uttarakhand,joshimath sinking reason, joshimath land sinking, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, delhi high court, सुप्रीम कोर्ट, नैनीताल हाईकोर्ट, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#JoshimathSinkingCrisis #SupremeCourt #CJIDYChandrachud #NainitalHighCourt