सतना जिला अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्नीशियन के रूप में पदस्थ कर्मचारी अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार को हड़ताल के चौथे दिन बजरंगबली को ज्ञापन सौंपा एवं मंदिर में ही सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु बजरंगबली भगवान से सभी ने प्रार्थना किया। लैब टेक्नीशियन की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मरीजों के रोगों का परीक्षण और उनका इलाज नहीं हो पा रहा।