Meerut News : मालकिन पर तानी पिस्टल तो बदमाशों पर टूट पड़ी जिनी, नहीं कर पाए लूट

Amar Ujala 2023-01-16

Views 53

मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजय नगर में वफादार पालतू कुतिया जिनी ने सराफा कारोबारी विजयवीर रस्तौगी के घर पर लूट की वारदात होने से बचा ली। रविवार शाम 7:12 बजे यहां चार बदमाश आए। इनमें एक युवती भी थी। इन्हाेंने मास्क लगा रखा था। युवती से दरवाजा खुलवाने के बाद एक बदमाश ने कारोबारी की पुत्रवधू आकांक्षा पर पिस्टल तान दी। मालकिन को खतरे में देख जिनी उन पर टूट पड़ी। इसके चलते पांच मिनट में ही बदमाशों को यहां से खाली हाथ भागना पड़ा। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है...

#meerutnews #crimenews #meerutpolice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS