#Panipat #Samalkha #FemaleThief
पानीपत के समालखा कस्बे में एक दुकान के गल्ले से महिला और युवक रुपए चोरी कर ले गए। दुकान पर रुपए खुल्ले लेने के बहाने आई महिला ने दुकानदार से तेल की बोतल मांगी। जब दुकानदार भीतर कमरे से बोतलें लेने गया, तो पीछे से महिला गल्ला साफ कर साथी संग फरार हो गई। वारदात दुकान में CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।