गौहर महल में 7 जनवरी से चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनी मे स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामान जूट बेग, जरी वर्क, एम्ब्राइडरी, ज्वैलरी, सजावट के सामान, पेंटिंग आदि सामान हैं।