करणी सेना के आंदोलन के दौरान सीएम शिवराज के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को लेकर सीएम ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने ट्वीटर पर लिखा- मां का स्वर्गवास मेरे बचपन में हो गया। उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया। हालांकि शिवराज गाली देने वालों को माफ भी कर दिया। दरअसल भोपाल में हुए करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान शामिल हुए कुछ युवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंदी गालियां दी थीं। इस मामले में एक आरोपी ओकेंद्र सिंह राणा को हरियाणा से अरेस्ट किया गया था।