पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि हम मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे। हम लोग भगवान राम व कृष्ण को मानने वाले लोग हैं। जब हम लोग निकलेंगे तो बीजेपी की सरकार है प्रदेश में, उसकी लंका जलने का काम हो जाएगा। पद की कोई लालसा नहीं है, बड़े पदों पर पहले ही रह चुका हूं।
#shivpalyadav #akhileshyadav #shvipalonkeshavprasad #uppolitics