Bareilly Neelam Murder Case : बरेली के नीलम हत्याकांड मामले में मृतका की बेटी मनी सक्सेना ने सीएम हेल्पलाइन पर नई शिकायत के साथ ही वीडियो वायरल किया है। उसने आरोप लगाया है कि जेल में बंद उसका पति मनमोहन जब कोर्ट में आता है तो उसे धमकाता है। आरोपी साक्षी शुक्ला आदि के परिवार के लोग समझौते का दबाव बना रहे हैं। उसे जान का खतरा है...
#bareillycrime #NeelamMurderCase #bareillypolice #crimenews