Akhilesh Yadav: नये साल में नये अदाज में अखिलेश यही है इस समय में अखिलेश के लिए कही जाने वाली बड़ी बात । अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सपा मुखिया अखिलेश यादव सियासत का हर फार्मूला आजमा रहे हैं। वह विरासत की जमीन पर विकास की दुहाई देकर आस्था का चोला ओढ़ने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।