सफ़ाई के दौरान गुंबज मिलने से इलाके में सनसनी| सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम| इलाके की सफ़ाई के बाद घेराबंदी कर जांच में जुटी टीम| नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को G 20 में किया गया है शामिल|
G 20 में शामिल होने के बाद खंडहर के आसपास इलाके की हो रही है सफाई....