लोहड़ी को सर्दियों के मौसम के अंत का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि दिन लंबे होने लगते हैं और रातें छोटी हो जाती हैं. इस बार लोहड़ी का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. लोहड़ी वाले दिन आग में तिल, मूंगफली डालने की परंपरा है.
Lohri is also considered to mark the end of one season as the days get longer and the nights get shorter. This time the festival of Lohri will be celebrated on 14 January. There is a tradition of putting sesame seeds and peanuts in the fire on the day of Lohri.
#Lohri2023 #LohriShubhMuhurat