कंकरखेड़ा में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर। D84 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर साजन उर्फ कल्लू मारा गया। गंगानगर डकैती का मुख्य आरोपी था कुख्यात साजन। गंभीर अपराधों के 20 से ज्यादा मुकदमों में वांछित था साजन कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा रोड पर बदमाशों से हुई मुठभेड़।