Tawang Crisis: आर्मी चीफ मनोज पांडेय (Manoj Pande) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि उत्तरी सीमा (LAC Situation) पर हालात स्थिर हैं. चीन (China) के साथ बातचीत करके कई मुद्दों का समाधान कर लिया गया है. जहां तक डोकलाम (Doklam) की बात है तो उस पर निगरानी रखी जा रही है. वहां की हर गतिविधि पर सेना की कड़ी नजर है. जम्मू-कश्मीर में सीजफायर (J&K Ceasefire) पर उन्होंने बताया कि वहां भी हालात ठीक हैं. लेकिन, सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन दिया जा रहा है.
#manojpande #indianarmy #lac
tawang crisis, manoj pande, indian army, lac, manoj pande on lac, manoj pande on china, manoj pande china lac, lac indian army chief manoj pande, doklam manoj pande, tawang sector crisis, tawang sector crisis latest update, army chief manoj pande press conference, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज