गंगा विलास क्रूज: भारत में शुरू होने वाला दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज इसलिए है बेहद खास
देश की अब तक की सबसे बड़ी नदी यात्रा के लिए गंगा विलास क्रूज पर 31 स्विस मेहमानों का दल वाराणसी में सवार हो चुका है. यह क्रूज वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा. इसे 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Ganga Vilas Cruise has embarked on a voyage of 31 Swiss responsible crew for the country's biggest ever river cruise. This cruise will leave from Varanasi for Dibrugarh in Assam. It will be flagged off by Prime Minister Narendra Modi on January 13.
#GangaVilasCruise #IndianCruise #GangaAarti