Sex Ratio Messed Up In 5 Districts Of Haryana|1000 के मुकाबले बेटियां 900 से कम समेत बड़ी खबरें

Amar Ujala 2023-01-11

Views 15

#HaryanaNews #SexRaxio #FiveDistricts
हरियाणा के 5 जिलों में लिंग अनुपात गड़बड़ा गया है। इन जिलों में 1000 पुरुषों के मुकाबले बेटियों की संख्या 900 से कम दर्ज की गई है। इसका खुलासा जन्म लिंगानुपात (SRB) की रिपोर्ट में हुआ है। ये भी सामने आया है कि 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू होने के बाद हर महीने CMO के अधिकारी समीक्षा करते थे।यह समीक्षा 2019 तक तो जारी रही, लेकिन 2019 के बाद इसको लेकर एक भी बैठक नहीं हुई है। SRB की रिपोर्ट में हिसार (904), करनाल (903), कुरुक्षेत्र (893), फरीदाबाद (892) और रेवाड़ी (883) जिलों में गिरावट आई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS