पुणे से पानीपत जा रही पानीपत गौरवगाथा अभियान यात्रा मंगलवार शाम भोपाल पहुंची। मराठों की वीरता और बलिदान की याद में यह यात्रा पुणे से निकली है। 6 जनवरी को निकली इस यात्रा में करीब डेढ़ हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर लोग पानीपत पहुंचेंगे। 14 जनवरी को राष्ट्र अभिवादन समर्पण के साथ यात्रा का समापन होगा। यात्रा के संयोजक डॉ संदीप महिन्द ने बताया कि इसका मकसद पानीपत युध्द को याद करना है।