उत्तराखंड का जोशीमठ धसते जा रहा है. और इसने वहां रहने वाले लोगो की चिंता बढ़ा दी है. इस शो में हमने एक्सपर्ट से बात की और जानने की कोशिश की की जोशीमठ के धसने की वजह क्या है. हमें एक्सपर्ट अतुल देऊलगांवकर ने बताया की कैसे यहां बेधड़क तरीके से हो रहा विकास यहां की विनाश की वजह बनते जा रहा है.
#JoshimathSinking #Joshimath #Uttarakhand #NTPC #NTPCTapovan #HydroelectricProject #Badrinath #Himalayas #HWNews