यह वीडियो जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का है। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अधूरे कामों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार को धन्यवाद दे रहीं है। इस दौरान वो ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इसका श्रेय देती दिख रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधायकों को अधूरे कामों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी है। अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने यह तंज कस दिया कि सारे विकास कार्य विधायक नहीं बीजेपी करा रही है। मंच पर बैठे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को नेहा यादव का यह तंज रास नहीं आया और उन्होंने पलटवार कर दिया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को किताब पढ़ने तक की नसीहत दे डाली।