Sakat Chauth 2023 : सकट चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद? । चांद निकलने का समय । Boldsky

Boldsky 2023-01-10

Views 1

माघ माह का महीना अपने आप में काफी पावन होता है।इसकी चतुर्थी के दिन सकट चौथ का व्रत होता है। ये उपवास माएं संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं, ये काफी कठिन व्रत है, इस दिन महिलाएं पूरे दिन का निर्जला व्रत रखती हैं और गणेश जी की पूजा करती हैं और शाम को चांद को देखकर और अर्ध्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से बच्चे के सारे कष्ट दूर हो जाते है और उस पर कोई संकट नहीं आता है और वो गणेश जी की तरह बु्द्दिमान और ज्ञानी बनता है। इस व्रत को तिलकुट चौथ भी कहते हैं क्योंकि इसमें भगवान जी को तिल के लड्डुओं का भोग चढ़ता है।इस दिन अक्सर कोहरे की वजह से चंद्रमा आंख-मिचौली खेलते हैं इसलिए चंद्र दर्शन के लिए बड़ा इंतजार करना पड़ता है। इसलिए हम आपके लिए यहां लाए हैं चंद्रोदय समय, जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि किस वक्त आपके शहर में चांद निकलेगा?

The month of Magh is very auspicious in itself. Sakat Chauth fast is observed on its Chaturthi day. Mothers keep this fast for the long life of their children, it is a very difficult fast, on this day women keep a waterless fast for the whole day and worship Lord Ganesha and break their fast in the evening by looking at the moon and offering ardhya. It is believed that by fasting on this day all the troubles of the child go away and no crisis comes on him and he becomes intelligent and knowledgeable like Ganesha. This fast is also called Tilkut Chauth because in this, sesame seeds are offered to God. On this day, due to fog, the moon plays hide and seek, so there is a long wait to see the moon. That's why we have brought here for you the moonrise time, through which you can know at what time the moon will rise in your city.

#SakatChauth2023 #SakatChauthChandTiming

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS