Tamil Nadu के Governor RN Ravi ने Assembly से किया वाकआउट, RSS की विचारधारा थोपने का आरोप| MK Stalin

HW News Network 2023-01-09

Views 3

दरअसल तमिलनाडु की विधानसभा का सत्र आज से शुरू हुआ है. और इसके शुरुवात के पहले ही दिन यहां राज्यपाल को वाकआउट करना पड़ा. मामला राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर है. हर सत्र की शुरुवात राज्यपाल के अभिभाषण से होती है. लेकिन आज तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने अभिभाषण में जो कुछ कहा उसका सत्ताधारी डीएमके ने जमकर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आरएन रवि ने पारम्परिक रूप से तैयार किये गए भाषण के कुछ हिस्सों को नहीं पड़ा. जिसे स्टालिन की सरकार की तरफ से बनाया गया था. वहीँ राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा में कहा कि राज्य का नाम तमिलनाडु के बजाय तमिझगम करना ज्यादा बेहतर होगा.

राज्यपाल के भाषण के बाद सत्ताधारी डीएमके ही नहीं बल्कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने भी विरोध किया. साथ ही ये भी कहा गया की राज्यपाल राज्य में भाजपा और RSS की विचारधारा थोपने का काम ना करें । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ विधायकों ने यह भी कहा कि यह नगालैंड नहीं है, यह प्राउड तमिलनाडु है। और इस हंगामे के बाद राज्यपाल स्पीच बीच में छोड़कर सदन से बाहर चले गए.

#DMK #MKStalin #RNRavi #TamilNadu #HWNews #Governor #TNAssembly #Resolution #WinterSession #DravidaMunnetraKazhagam #HWNews #TamilNaduAssembly

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS