Bharat Jodo Yatra: हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के कोर एजेंडे में शामिल रहा है। वहीं, दूसरे दल मुस्लिम और अन्य धर्मों के वोटर्स को लुभाने के लिए हमेशा से हिंदू और हिंदुत्व का जिक्र करने से बचते रहे हैं। लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनावों और उससे पहले होने वाले करीब 10 राज्यों में चुनाव से पहले इस बार कुछ अलग देखने को मिल रहा है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी भी हिंदुत्व की बात करने लगे है और लगातार मंदिर भी जा रहे हैं।