#chhattisgarhnews #raipurnews #controversyonchowpatty
छत्तीसगढ़ बीजेपी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। पिछले 4 दिनों से धरना जारी है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।एनएसयूआई भी इस मामले में कूद पड़ी है। चौपाटी बनाने के सपोर्ट में उतरी एनएसयूआई ने आज पैदल रैली निकालकर चौपाटी बनाने का समर्थन किया। एनएसयूआई नेता रैली के दौरान धरना स्थल के सामने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी और एनएसयूआई पदाधिकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई। इतना ही नहीं एनएसयूआई नेता नीरज पांडे और अमित शर्मा धरना स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गए। हालांकि यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, पुलिस में बल का प्रयोग कर नेताओं को रैली पूरी करने की नसीहत दी।