शनिवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगी आग को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस में आग के फुटेज जारी किए हैं। मिश्रा ने कहा कि दीनदयाल परिसर की दुकानें खाली कराने के लिए बीजेपी ने साजिश रची है। बीजेपी दफ्तर के बेसमेंट में पार्टी से जुड़े लोगों ने आग लगाई जिससे दुकानदारों का सामान जल गया।