हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के बाद या भोजन से पहले भगवान को भोग लगाने की परंपरा है। बिना भगवान को भोग लगाए न तो किसी घर में भोजन किया जाता है और न ही किया जाना चाहिए। मान्यता है कि भगवान को दिल से जो भी खिलाया जाए वो उसे उतने ही प्यार से ग्रहण करते हैं। 56 भोग से लेकर एक चावल के टुकड़े तक को भगवान उतने ही भाव से खाते हैं जिस भाव से उन्होंने वो परोसा जाए। भगवान को भोग लगाना चाहिए ये तो सभी जानत हैं लेकिन क्यों लगाना चाहिए क्या इस बारे में आप जानते हैं। अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आपको.
In Hindu religion, there is a tradition of offering food to God after worship or before meals. Food is neither eating nor should be eaten in any house without offering it to God. It is believed that whatever is fed to God from the heart, he accepts it with the same love. From 56 bhog to a piece of rice, God eats with the same sense in which it is served. Everyone knows that God should be offered bhog, but do you know why it should be offered? If not, then let us tell you.
#Bhog #Food