Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनदिनों बदले बदले नज़र आरहे है. कभी बुलडोज़र बाबा के नाम से मशहूर योगी अब विकास की बात कर रहे है..ऐसा क्यों कहा जा रहा है और योगी आदित्यनाथ क्या कर रहे है इसपर हम चर्चा करेंगे
2017 में जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी थी तो उस वक़्त योगी आदित्यनाथ ने जो फैसले लिए उससे उनकी छवी एक दमदार हिन्दुत्वादी नेता की बनी. मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करने के आदेश दिए. इसके बाद CAA और NRC के खिलाफ विरोध कर रहे लोगो से सख्ती से निपटा गया. राम मंदिर और हिन्दू मंदिरों को बनाने की बात कही गई. जिसके बाद योगी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में सबसे आगे निकल गए. आज बीजेपी के कई राज्य वो करते है जो योगी की सरकार ने पहले पांच सालो में किया है. लेकिन समय के बदलते बदलते अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वो करने जा रहे है जो इस राज्य के लिए काफी मुश्किल है.
#YogiAdityanath #UttarPradesh #NarendraModi #Noida #FilmCity #Investments #BJP #Development #UPGovt #SabkaSathSabkaVikas #HWNews #BulldozerBaba