Silent Heart Attack क्या है, Silent Heart Attack Symptoms कैसे पहचानें ,Do you know that in all the heart attack cases, 25 percent of cases are silent heart attacks, which resulting in the death of the patient. Silent Heart Attack is disease, which does not even predict by the patient itself. . If it is not treated at the right time then it can be a serious problem. In this video we are explaing the symptoms of the Silent Heart Attack and its precaution ,so that you become wary of this dangerous disease.
क्या आपको पता है कि सभी हार्ट अटैक मामले में के 25 प्रतिशत मामला साइलेंट हार्ट अटैक होते है , जिससे मरीज़ की मौत हो जाती है । साइलेंट हार्ट अटैक ऐसी बीमारी जिसके खतरे का अंदाजा खुद मरीज को भी नहीं होता । इसमे ब्रेन तक दर्द पहुंचाने वाली नस में दिक्कत आ जाती है , जिससे मरीज अटैक को महसूस ही नहीं कर पाता और वे हार्ट अटैक के शिकार हो जाता है । अगर सही समय पर इसके लक्षणों के पहचान कर इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर परेशानी बन सकती है। इसलिए हम आपको साइलेंट हार्ट अटैक के कुछ लक्षणों के बारे और उसके वचाव के बारे में बता रहे है ताकि आप इस खतरनाक बीमारी से सावधान हो जाऐं।
#heartattack #silentheartattacksymptoms #heartattacklakshan