Magh Mela is going to start from 6 January 2023 in Sangam city Prayagraj. Magh Mela starts here every year from Paush Purnima, which ends with Magh Purnima. In this people do Kalpavas for a month on the banks of Sangam of Ganga, Yamuna and Saraswati. Magh Mela pilgrimage is considered very important for bathing, charity, penance. It is said that if a person is not able to bathe in pilgrimage or holy places, then he can bathe with Gangajal at his home. Let us know the importance of Kalpavas in the month of Magh
संगम नगरी प्रयागराज में 6 जनवरी 2023 से माघ मेला आरंभ होने वाला है. यहां हर साल पौष पूर्णिमा से माघ मेला शुरू होता है जिसका समापना माघ पूर्णिमा के साथ संपन्न होता है. इसमें लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर एक माह तक कल्पवास करते हैं. माघ मेला तीर्थ स्नान, दान, तप, के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति तीर्थ या पवित्र स्थानों पर स्नान नहीं कर पाता है तो वो अपने घर पर गंगाजल से स्नान कर सकता है. आइए जानते हैं माघ माह में कल्पवास का महत्व
#MaghMela2023 #KalpvasKyaHotaHai