#Jalandhar #Firing #Punjab
जालंधर के उपमंडल शाहकोट के तहत आते मलसियां कस्बा में राजा और गिंदा गुट आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस गोलीबारी में चार युवक घायल हुए हैं। तीन को टांगों में गोलियां लगी हैं। जबकि एक को पेट में गोली लगी है। इन्हें हालत गंभीर होने के कारण शाहकोट सिविल अस्पताल से जालंधर रेफर कर दिया गया है।