Srinagar-Leh National Highway पर जोजिला पास के करीब दस से अधिक जगहों पर हिमस्खलन हुआ है। इससे मार्ग कुछ देर के लिए अस्थगित भी रहा। हाईवे को सुचारू बनाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की 122 आरएसी के जवानों की टीम डटी हुई हैं। जवान मशीनों की मदद से सड़क से बर्फ को हटाने का काम कर रही हैं...
#Srinagarlehnationalhighway #jammunews #snowfall