Savitribai का मुखौटा पहिने Anganwadi सेविकाओं ने किया आंदोलन | Azad Maidan | Mumbai | Worker Protest

HW News Network 2023-01-04

Views 9

महाराष्ट्र राज्य आंगनबाडी वर्कर्स यूनियन की ओर से क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में धरना दिया गया. इस आंदोलन में प्रदेश भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्रीबाई फुले का मुखौटा पहनकर एक साथ आईं। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगें हैं कि उन्हें सरकारी कर्मचारियों का दर्जा व वेतन दिया जाए, आधे वेतन के बदले मासिक पेंशन मिले, साथ ही राजभाषा में नया कुशल मोबाइल फोन व पोषाहार ट्रैक एप उपलब्ध कराया जाए और दोगुना किया जाए. बच्चों के पूरक पोषाहार और अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराएं। आंदोलन में सेवानिवृत्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को तत्काल एक मुश्त लाभ देने तथा सर्वसुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की लंबित मांगों को भी उठाया गया.

#Anganwadi #AzadMaidan #Protest #Maharashtra #Mumbai #Workers #AnganwadiSevika #Mask #SavitribaiPhule #EknathShinde #DevendraFadnavis #PoshanTrackerApp #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form